जिम ट्रेनर को फीस के रूपये मांगना पड़ा भारी
जिम मे आधा दर्जन लोगों ने कर दिया प्राण घातक हमला
जिम ट्रेनर सहित दो घायल
झाँसी! सदर बाजार थाना क्षेत्र के भट्टा गांव मे एक जिम के ट्रेनर को युवक से फीस के रूपये मांगना भारी पड़ गया. जिम मे युवक अपने परिजनों के साथ बेस बॉल के डंडे लेकर पहुंचा, इससे पहले जिम ट्रेनर कुछ समझ पाता उस के सिर पर प्राण घातक हमला कर दिया, यह देख जिस ट्रेनर का साथी उसे बचाने पहुंचा तो उस पर भी हमला कर दिया, जिससे दोनों खून से लथपथ होकर बुरी तरह से घायल हो गए, जिम ट्रेनर का साथी को गंभीर चोटे आई है, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया गया है.
फिलहाल जिम मे हुई इस घटना के बाद जिम ट्रेनर लहूलुहान अवस्था मे अपने साथियों के साथ थाने पहुंचा, जहां उसने शिकायती पत्र देते हुए उक्त लोगों की विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।