नौतनवा/महराजगंज (आज): तहसील नौतनवा के उपनिबंधक को हटाने की मांग को लेकर पिछले डेढ़ महीने से चल रहे क्रमिक अनशन को अब और अधिक समर्थन मिलने लगा है। नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता नागेंद्र शुक्ला एडवोकेट के नेतृत्व में जारी इस आंदोलन को लक्ष्मीपुर विकासखंड के जिला पंचायत सदस्य दीपक कुमार पांडेय उर्फ दीपू पांडेय ने अपना लिखित समर्थन दिया है।
दीपू पांडेय ने समर्थन पत्र सौंपते हुए नागेंद्र शुक्ला को आश्वस्त किया कि यह आंदोलन भ्रष्टाचार के खिलाफ पूर्वांचल का एक ऐतिहासिक आंदोलन बन चुका है। उन्होंने कहा कि लगभग डेढ़ महीने से नौतनवा तहसील परिसर में उपनिबंधक के खिलाफ चल रहे इस अनशन को सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया, जिससे यह साबित होता है कि उत्तर प्रदेश में सच्चाई बोलने वालों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन का नारा केवल दिखावा बनकर रह गया है और भ्रष्टाचार आज चारों ओर मकड़जाल की तरह फैला हुआ है। दीपू पांडेय ने आगे कहा कि यदि जरूरत पड़ी, तो वह दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ तहसील परिसर में पहुंचकर आंदोलन को मजबूती देंगे।
आज अनशन के 43वें दिन नागेंद्र शुक्ला एडवोकेट ने उपजिलाधिकारी नौतनवा को पत्र देकर अवगत कराया कि अनशन के दौरान उनकी तबीयत लगातार खराब होती जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनके जीवन के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
जिला पंचायत सदस्य ने उपनिबंधक को हटाने के आंदोलन को दिया समर्थन।
Share