
क्षेत्रवासियों ने स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रही लूट की निंदा की
झांसी।आज सिमरावारी क्षेत्र में सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में स्मार्ट मीटर के बाद आ रहे बेतहाशा बिल की निंदा की।
बैठक में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी मुन्ना लाल शर्मा ने अपने उद्वोधन में कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के पूर्व आम जनता का गर्मियों में विद्युत बिल एक से दो हजार रुपए के बीच आता था, लेकिन वही बिल उन्हीं विद्युत उपकरणों का आठ से दस हजार के बीच आ रहा है, उससे क्षेत्र में अपार रोष व्याप्त है।
वहीं प्रमुख समाजसेवी संजय कुमार प्रजापति ने कहा कि बिजली आपूर्ति क्षेत्र में न तो सुचारू रूप से उपलब्ध कराई जा रही है और न कोई कटौती की समय सीमा है, ऐसे में बिजली का अंधाधुंध बिल आना संदेहास्पद लगता है।
इसी कड़ी में विष्णु प्रताप सिंह (बबलू) ने बताया कि सिमरावारी ग्रामीण अंचल में आता है लेकिन विद्युत विभाग क्षेत्रवासियों से शहरी बिल का भुगतान लेता है।उन्होंने ये भी बताया कि दर्जनों बार इस बात की शिकायत की गई लेकिन किसी के कान पर जू नहीं रेंगी।
वहीं ठाकुर के पी सिंह ने बताया कि जो क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, उनकी जांच होने पर बहुत बड़ा खेल निकलेगा, जो विद्युत विभाग की मिलीभगत से सम्पन्न हो रहा है। उन्होंने अघोषित कटौती बंद होने व स्मार्ट मीटर के साथ निः शुल्क चेक मीटर लगाने की मांग की।
उक्त अवसर पर गोपाल यादव, अजय गुप्ता, संजय सिंह, काशीनाथ बाबा, सोनू सिंह, महेंद्र गुप्ता (युवा भाजपा नेता) लखन कोरी, अरुण रायकवार, जमील खान, अमित त्यागी, दौलत यादव, बी के गुप्ता,, हरजिंदर सिंह, गजराज सिंह, लोकमान शर्मा कोमल सिंह प्रधान, समाजसेवी अमित करोसिया, मीडिया प्रभारी नासिर हुसैन आदि उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन कृष्णा सिंह व आभार लखन लाल श्रीवास ने किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष एडवोकेट देशराज रिछारिया अध्यक्षता में हुई।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।