
एक पेड़ मां के नाम वृक्ष लगाओ गौरैया बचाओ मानवता के लिए एक कदम संस्था गौरैया बचाओ अभियान टीम द्वारा 2 जुलाई 25 को वन विभाग परिसर से पौधों कीबारात निकाली गई इस यात्रा में नेशनल हाफिज सिद्दीकी स्कूल लवकुश इंटर कॉलेज पुलिया नंबर 9 बी आर मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल पुलिया नंबर 9 एवं रेलवे पेंशनर्स संगठन के संयुक्त तत्वाधान में पौधों की बारात आयोजित की गई पौधों की बारात को श्री परन शर्मा जी एवं भारतीय जनता पार्टी युवा नेता उज्जवल शरण सिंह एवं एवं प्रभागीय जीबी संडे उनकी धर्मपत्नी जी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ करवाया इस मौके पर यात्रा में सम्मिलित रेलवे पेंशनर संगठन से ओ एस भटनागर पीके श्रीवास्तव रामपाल आरके सोनी शिवेंद्र शर्मा आर के देवगनिया सेखी राम कुशवाहा आरके पाठक लव कुश इंटर कॉलेज से लखन कुशवाहा प्रबंधक आर मेमोरियल से रिंकू प्रबंधक जी नेशनल हाफिज सिद्दीकी से अतुल सर जी गौरैया बचाओ अभियान एवं मानवता के लिए कदम संस्था हंसारी से बॉबी अहिरवार शिव परिहार जय श्री सेन नेहा केवट डोली पाठक पूनम सेन परी लक्ष्मीकांत कैथवास उनकी धर्मपत्नी एवं गौरैया बचाओ टीम के अध्यक्ष जगमोहन बडोनिया ने पौधों की बारात का नेतृत्व एवं संचालन किया।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।