नौतनवां/महराजगंज (आज): नौतनवा में मां बनैलिया मंदिर के सामने बन रहे ओवरब्रिज पर पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह ने कड़ी आपत्ति जताई है। अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में सिंह ने कहा कि यह निर्माण कार्य मंदिर की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है और पूरी तरह मानकों के खिलाफ है।
उन्होंने बताया कि यह मार्ग भारत-नेपाल सीमा के संवेदनशील इलाके में स्थित है, जो भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी और निर्वाण स्थली कुशीनगर को जोड़ता है। सिंह ने आरोप लगाया कि ओवरब्रिज इतना संकरा बनाया जा रहा है कि इसके नीचे से एक साथ दो बड़े वाहन नहीं निकल सकते। खनुवा की तरफ से आने वाले तेज रफ्तार वाहन सीधे मंदिर से टकराने का खतरा पैदा कर रहे हैं।
पूर्व सांसद ने कहा कि इस मार्ग के चौड़ीकरण में मंदिर का बड़ा हिस्सा प्रभावित होगा। उन्होंने याद दिलाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस स्थान का धार्मिक महत्व देखते हुए रोहिन बैराज का नाम ‘मां बनैलिया रोहिन बैराज’ रखा था और स्वयं मंदिर के दर्शन भी किए थे। सिंह ने जनता से एकजुट होकर इस निर्माण का विरोध करने की अपील की है।