दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत खनिज विभाग दमोह द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। इस संबंध में खनिज अधिकारी मेजर जमरा ने बताया अवैध रेत खनन परिवहन पर कार्यवाही करते हुए व्यारमा नदी कोटा से 02 ट्रैक्टर एवं 01 ट्रेक्टर हिंडोरिया से जप्त किए गए। साथ ही अवैध रेत खनन कर्ता एव परिवहनकर्ता नारायण साहू, जगदीश खटिक और हुकुम पटेल पर मध्य प्रदेश खनिज नियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया संबंधितों पर नियमानुसार शास्ति अधिरोपित की जाएगी।