झांसी महानगर:झांसी नगर की बदहाल विद्युत व्यवस्था पर पूर्व मंत्री द्वारा विद्युत अभियंता का किया घेराव

दिनांक 17.05.2025
झांसी।पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने भारी संख्या में कांग्रेसजनों के साथ झांसी, ललितपुर, मऊरानीपुर, रानीपुर में बदहाल बिजली आपूर्ति के मुददे पर मुख्य अभियन्ता विद्युत का दिन भर घेराव किया। उन्होंने कहा कि जनता को बिजली मिलना चाहिए, बदहाल बिजली व्यवस्था में सुधार होना चाहिए। इसके लिये वो बराबर संघर्षरत है और आवाज बुलन्द करते रहेंगे, चाहे उनके खिलाफ एक नहीं सौ मुकदमें दर्ज हो जायें।उन्होंने कहा कि बिजली विभाग ने बिजली सुधार के नाम पर एक सौ पचास करोड़ रूपये खर्च कर दिए लेकिन हालात जस के तस बने हुए है। शहर में बिजली छः घण्टे मिल रही है जबकि विभाग उच्च अधिकारियों को बता रहा है कि झांसी शहर को बिजली 24 घण्टे में से 21 घण्टे 50 मिनट आपूर्ति की जा रही हैै। उन्होंने मुददे उठाये कि क्षमता वृद्वि वाले ट्रान्सफार्मर भी फुंक रहे हैं, क्योंकि घटिया क्वालिटी के ट्रान्सफार्मर विभाग को मिल रहे है। घटिया क्वालिटी की केबिल डाली जा रही र्है। जिससे समस्या का सामना जनता को करना पड़ रहा है। आदमी रातों को सो नहीं पा रहा है और दिन में गर्मी के मारे बेचैन रहना पड़ रहा है। उन्होंने पूछा कि जब बिजली नहीं दे रहे हो तो बिल क्यों। उन्होंने कहा कि सरकार बिजली को निजी हाथों में देना चाहती है इसलिये जनता को परेशान किया जा रहा है, बाद में बिजली विभाग को प्राईवेट हॉथों में सौंप दिया जायेगा। झांसी में 132 केवीए के सब स्टेशन की आवश्यकता है और अच्छी क्वालिटी के ट्रान्सफार्मर की ज़रूरत है जो विभाग को नहीं मिल रहे हैं।


मुख्य अभियन्ता से बातचीत के दौरान जानकारी मिली कि सरकारी आदेशों के अनुसार ट्रान्सफार्मर जल जाने पर कर्मचारियों और अधिकारियों के वेतन में से ट्रान्सफार्मर की कीमत वसूल की जाती है इसलिये लोड़ बढ़ने पर बिजली सप्लाई काट दी जाती है ताकि ट्रान्सफार्मर न जल जाये। अभी हाल में ट्रान्सफार्मर जल जाने पर एक कर्मचारी से 1,49,514 रूपये उसके वेतन से कटौती के आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा बिजली सुधारने के लिए पहले 304 कर्मचारी दिए गए थे उन्हें कम करके 208 कर्मचारी कर दिए गये हैं। इस तरह 96 कर्मचारियों की कटौती कर दी गयी है। इसका असर तो जनता पर पड़ेगा ही। कर्मचारी कम होंगे तो जनता की शिकायत को दूर करने में समय लगेगा। प्रदीप जैन आदित्य ने इस मुददे को भी गम्भीरता से लिया और विद्युत विभाग के एमडी नीतेश कुमार से फोन पर बात की और 96 और कर्मचारी झांसी को देने के लिए कहा ताकि विभाग का काम सुचारू रूप से चल सके और इस भीषण गर्मी में जनता कुछ राहत की संास ले सके।
मुख्य अभियन्ता का लम्बे समय घेराव होने पर एसएचओ नवाबाद, सीओ सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट भी घेराव स्थल पर पहुॅचे। सभी ने झांसी ललितपुर की जनता की विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्या को समझा और सिटी मजिस्ट्रेट ने स्टाफ की शीध्र व्यवस्था और बिजली व्यवस्था ठीक करने के लिए मुख्य अभियन्ता को कहा। मुख्य अभियन्ता द्वारा शीध्र ही विद्युत व्यवस्था सामान्य किए जाने का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन, व्यापारी नेता मुकेश अग्र्रवाल, अखिलेश गुरूदेव, आशु ठाकुर, अनिल रिछारिया, अशोक कंसोरिया, वीरेन्द्र कुशवाहा, मोहम्मद इदरीस, सोहन तिवारी, दिनेश वर्मा, रोवेश खान, मज़हर अली और अनेकों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
मज़हर अली।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share