
तापमान में वृद्धि के चलते बढ़ रही हैं आगजनी की घटनाएं रहे जागरूक: प्रगति शर्मा
झांसी।जैसे-जैसे तापमान में वृद्धि हो रही है आगजनी की घटनाएं भी निरंतर बढ़ती जा रही हैं जिनसे बचने का एकमात्र उपाय है धैर्य सजकता व जागरूकता तो ऐसे में विभिन्न स्थानों पर अग्नि शमन जागरूकता अभियान गति पकड़ रहे हैं अतः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के दिशा निर्देशन एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय के नेतृत्व तथा वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन में झांसी स्थित जिला अस्पताल के सभा कक्ष मे प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य व एलएफएम जगत सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में अग्निशमन विषयक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें रामकेश शुक्ल द्वारा आग के प्रकार, आग लगने पर फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग किस प्रकार करें तथा कमरे में धुंआ भर जाने पर उसमें से किस विधि द्वारा बाहर निकले आदि को विस्तार से सैद्धांतिक व प्रयोगात्मक तरीके से बताया। उक्त अवसर पर फायरमैन जितेंद्र नायक, गार्ड महेंद्र पटेल, नर्सेज स्टाफ, वार्ड बॉयज बड़ी संख्या में उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा द्वारा किया गया।


टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।