नागेंद्र शुक्ला का छठवें दिन भी धरना जारी, व्यापारियों और दलों का मिल रहा समर्थन।

लोक जन समाज पार्टी (भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी दिया आंदोलन को समर्थन

नौतनवा/महाराजगंज (आज): उपनिबंधक नौतनवा को हटाने की मांग को लेकर चल रहा किसान नेता नागेंद्र शुक्ला एडवोकेट का आंदोलन छठवें दिन भी जारी रहा। 12 मई से शुरू हुए इस क्रमिक अनशन में अब तक जनसमर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है।
आज आंदोलन को और बल मिला जब लोक जन समाज पार्टी (भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार चतुर्वेदी ने लिखित समर्थन पत्र भेजकर इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया। साथ ही, महाराजगंज जिले के युवा व्यवसाय दवा विक्रेता संघ के संयोजक गौतम जोशी और आलोक जोशी, तथा पूर्व विधायक स्वर्गीय राम लगन दुबे के पुत्र अश्वनी दुबे भी धरनास्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन जताया।
धरनास्थल पर दिन-ब-दिन बढ़ती भीड़ यह संकेत दे रही है कि नागेंद्र शुक्ला का यह आंदोलन क्षेत्रीय जनसमस्याओं से जुड़ा एक बड़ा जनआंदोलन बनता जा रहा है। स्थानीय व्यापारियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों का समर्थन भी आंदोलन को गति प्रदान कर रहा है।

Share