झांसी महानगर:सचिव नगर विकास विभाग ने निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं का किया निरीक्षण

दिनांक – 17.05.2025

सचिव नगर विकास विभाग ने निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं का किया निरीक्षण

जनपद झांसी में निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं का कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करें : सचिव, नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन

   झांसी : आज अजय कुमार शुक्ला, सचिव, नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अपने भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत नगर क्षेत्र के भगवन्तपुरा, बिजौली,  नारायण बाग एवं बबीना में निर्मित पेयजल परियोजनाओं की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव महोदय नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत जनपद झांसी में निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं का कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करें, जिससे जनपद वासियों को माननीय मुख्यमंत्री जी की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का समुचित लाभ प्राप्त हो सके। इसके साथ ही योजना का लाभ जनमानस तक पहुँचाने हेतु युद्धस्तर पर कार्यों की टेस्टिंग करते हुए अतिशीघ्र पेयजल उपलब्ध कराएं।निरीक्षण में संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि अमृत योजना 2.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत झॉसी गुमनावारा जोन-1 मे 800 किली/22 मी० क्षमता के उच्च जलाशय तथा अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत झाँसी पुर्नगठन पेयजल योजना फेज-1 के भगवन्तपुरा एवं सागर गेट जोन में 500 किली/20मी० क्षमता, 675 किली/20 मी० क्षमता के उच्च जलाशय एवं 375 किली, 375 किली क्षमता के भूमिगत जलाशय एवं झाँसी पुर्नगठन योजना फेज-2 में सम्मिलित बबीना स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तथा बिजौली जोन में 3425 किली क्षमता के भूमिगत जलाशय का निरीक्षण में पेयजल गृह संयोजनों में जलापूर्ति हेतु टेस्टिंग का कार्य प्रगति पर है।        

निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर, अधीक्षण अभियंता जल निगम सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड जल निगम नगरीय श्री मुकेश पाल, अधिशाषी अभियंता जल संस्थान प्रदीप सिंह जादौन सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share