दिनांक- 04.10.2024
(जनपद ललितपुर-भ्रमण/निरीक्षण एवं अपराध समीक्षा बैठक)
‘‘नवरात्र से लेकर छठ पर्व तक पुलिस रहेगी अलर्ट”
‘‘संदिग्धों पर रहेगी तीसरी आंख से नजर, होगी कड़ी कार्यवाही”
“अवैध पटाखा, शराब फैक्ट्रियों पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने के निर्देश”
‘‘रेलवे के साथ मिलकर इंटेलिजेंस करें सांझा, ग्राम चैकीदारों के तंत्र को और सक्रिय करें”
‘‘मडावरा सर्किल में 06 माह से अधिक लंबित विवेचनाओ की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण के दिये निर्देश”
‘‘थाना मडावरा का आकस्मिक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश”
झांसी।आज दिनांक 04.10.2024 को *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी श्री कलानिधि नैथानी महोदय* द्वारा जनपद ललितपुर के भ्रमण के दौरान *पुलिस अधीक्षक ललितपुर श्री मो0 मुश्ताक* व जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ शारदीय नवरात्र, आगामी त्यौहार विजयदशमी, धनतेरस, दीपावली व अन्य आयोजनों के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था एवं अपराध समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
डीआईजी महोदय द्वारा नवरात्र से लेकर छठ पर्व तक जनपदीय पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गये हैं। बीते वर्षों में त्योहारों के दौरान हुई छोटी-बड़ी घटना का आकलन कर कार्ययोजना बनाकर बीट सिपाही से लेकर चौकी, थाना व सर्किल में तैनात प्रत्येक पुलिस अधिकारी फील्ड में निरन्तर भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गया तथा महिला बीट को सशक्त करने हेतु आदेशित किया गया।
दुर्गा पण्डालों व मन्दिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की डियूटी लगायी जाने के साथ ही सभी दुर्गा पूजा कमेटियों से थाना और सर्किल पर संवाद करते हुए प्रतिमा विसर्जन का सुरक्षित रूट पूर्व से निर्धारित करने तथा पंडालों में अग्निसुरक्षा के इंतजाम भी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गए है।
शासन एवं उच्चाधिकारियों की मंशानुसार रेलवे ट्रैक अवरोध एवं पथराव आदि की घटनाओं पर सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर ग्राम रेलवे सुरक्षा समिति गठित करने तथा रेलवे ट्रैक के आस-पास के गांवों में बैठक कर असमाजिक तत्वों की सूची तैयार कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए है।
अवैध शराब पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया जाये। सभी थाना प्रभारियों को अपने थानाक्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री, तस्करी पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाये जाने के कड़े निर्देश दिये गए है साथ ही शराब ठेकों के आस-पास हुडदंग करने वाले लोगों पर भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
अवैध पटाखा, बारूद फैक्ट्री किसी भी दशा में संचालित न होने पाये। सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में आतिशबाजी लाइसेंस धारकों की सूची तैयार कर चेंकिग कर ले कि उनके द्वारा भण्डार क्षमता व नियमानुसार ही भण्डारण किया गया हो और अग्निशमन विभाग से एनओसी प्राप्त की गयी है। इसके अतिरिक्त अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालको पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए है।
06 माह से अधिक लंबित विवेचनाओ की सूची बनाकर राजपत्रित अधिकारी विवेचको को अलग से समीक्षा कर विवेचनाओ के शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए गये है तथा विवेचकों को साक्ष्य ऐप को इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गये।
महोदय द्वारा Operation Conviction के तहत उच्चतम पैरवी कर अल्प समय में सजा दिलाये जाने वाले पैरोकारों को पुरस्कृत करने हेतु निर्देशित किया गया।
महिला सशक्तिकरण एवं उनकी सुरक्षा/सहायता हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति” अभियान फेज-05 के क्रम में महिला बीट अधिकारी द्वारा सार्वजनिक स्थानों/कस्बों/गांवों में चैपाल लगाकर तथा स्कूल/कालेजों में जाकर उन्हें जागरूक करते हुए उनकी हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायी जाए एवं हेल्पलाइन नम्बरों व महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया जाये।
इसके उपरान्त डीआईजी महोदय द्वारा जनपद के मड़ावरा सर्किल के थानों के विवेचकों का अर्दली रूम की लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया, महिला सम्बन्धी अपराधों में संवेदनशीलता पूर्वक त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए।
इसी क्रम में डीआईजी महोदय *थाना मड़ावरा का आकस्मिक निरीक्षण* कर थाना परिसर की साफ सफाई, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस रूम, बैरिक, मेस, सम्पत्ति गृह व महिला हैल्प डेस्क आदि को चैक किया गया। थाना कार्यालय में ड्यूटी पर मौजूद मुंशी व महिला हैल्प डेस्क अधिकारी से पूछताछ की गयी तथा आवश्यक निर्देश दिए गये। थाना प्रभारी को थाना क्षेत्र में निरंतर प्रभावी रूप से पेट्रोलिंग, अपराध नियंत्रण व बीट क्षेत्र में भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया। थाना परिसर में साफ-सफाई रखने एवं अनावश्यक रूप से लम्बित पड़े वाहनों एवं मालों के विधिक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। थाना परिसर का रखरखाव और अधिक बेहतर व आगन्तुक शुलभ बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
डीआईजी महोदय द्वारा बताया गया कि आमजनमानस के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाये। पुलिस द्वारा आमजनमानस से वार्ता व सामंजस्य स्थापित कर उनमें सुरक्षा का अहसास दिलाया जाये साथ ही सभी पुलिस कार्मिक पूर्ण मनोयोग से अपराध नियन्त्रण, त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने का लक्ष्य पूर्ण करें।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।