झांसी महानगर:विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा झांसी ने वृक्षारोपण किया


झांसी।भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा झांसी में विश्व पर्यावरण दिवस पर अध्यक्ष अशोक बिलगैंयां कि अध्यक्षता में टकसारी फार्म हाउस, गवालियर रोड पर वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया करीब 20 वृक्ष लगाए एवं सुरक्षा गार्ड साथ में इंतजाम किया, जिससे कि देखरेख होती रहे, कार्यक्रम में कुंज बिहारी गुप्ता, श्याम सुंदर अग्रवाल, डॉक्टर एमसी अग्रवाल, राकेश मल्होत्रा, रविंद्र कंचन, डीसी अग्रवाल, सुभाष पुरवार, अशोक अग्रवाल पीएनबी, अरुणा बिलगैंयां, रितु पुरवार, सरिता अग्रवाल, रजनी अन्वेकर आदि ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया, अंत मे नरेश अग्रवाल टकसारी ने सभी का आभार प्रकट किया।।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share