
झांसी।5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर नागरिक सुरक्षा कोर के उप नियंत्रक जय राज कुमार के आदेशानुसार नगरा प्रभाग की पोस्ट संख्या 3 एवं 4 के वाईन्स द्वारा अपनी अपनी पोस्टों में पौधा रोपण कर आम जनमानस को यह संदेश दिया कि तापमान में निरंतर वृद्धि हो रही है हम जितने अधिक पौधे लगाएंगे पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त कर पाएंगे,। पौधारोपण कार्यक्रम में पोस्ट संख्या तीन व चार की प्रभारी ,घटना नियंत्रण अधिकारी सुश्री प्रगति शर्मा, पोस्ट वार्डन हरजिंदर सिंह, मोहम्मद फैजान ,अरुण अहिरवार ,अखिल पांडे, अरविंद ,मुकेश कुंमार,कमल, गिरधर सिंह,आदि वार्डन्स बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।


टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।