पिता का सपना पूरा किया बेटे ने

  • दमोह से प्रमोद शर्मा कि रिपोर्ट
  • पिता का सपना पूरा किया बेटे ने श्री शंभू बाबा प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव व पांच कुंडयी महायज्ञ का विशाल भव्य आयोजन
  • दमोह जिले की पथरिया से 12 किलोमीटर की दूरी सेमरा हजारी में श्री शंभू बाबा प्राण प्रतिष्ठा पांच कुंडयी महायज्ञ का आयोजन एक पिता का सपना था जो उनके बेटे ने पूरा कर दिखाया
  • कोरोनाकाल में पिता का स्वर्गवास हो जाने के बाद एक बेटे ने लक्ष्य पूरा किया है उनका सपना था कि हम एक शांति सुंदर धाम मंदिर का निर्माण करवाएंगे उसमें भोलेनाथ शंभू बाबा की प्राण प्रतिष्ठा होगी पिताजी पं रघुवीर चौबे उनका सपना उनके बेटे कथा वाचक पंडित जयदीप शास्त्री द्वारा पूर्ण किया गया है
  • जो बहुत ही बड़ा कार्य शांति सुंदर धाम मंदिर निर्माण एवं शंभू बाबा प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ का आयोजन उनके बेटे द्वारा किया गया है
  • श्री शांति सुन्दर गुरु धाम शम्भू बाबा आश्रम ग्राम सेमरा हजारी सिगरावन में श्री शम्भू बाबा आश्रम मंदिर में। श्री शम्भू बाबा जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्री राम महायज्ञ चल रहा है।
  • दिनांक 31/6/025से 7/6/025 तक जिस में आज सहस्त्रधारा अभिषेक एवं छप्पन भोग के साथ गंगा दशहरा की पावन पुनीत पर्व पर होगी बाबा शिव शम्भू जी की प्राण प्रतिष्ठा।
  • मंदिर संस्थापक स्वर्गीय पंडित श्री रघुवीर प्रसाद शास्त्री जी महाराज ।
  • रोज सुबह यज्ञ हवन प्रारंभ होता है मध्यान कल में अनेक अंतरराष्ट्रीय संतों के द्वारा प्रवचन कथा होती है रात्रि 8:00 बजे से 12:00 बजे तक रामलीला चित्रकूट धाम से पधारे रामलीला का मंचन किया जाता है
  • श्री शम्भू बाबा जी के परम उपासक पंडित जयदीप शास्त्री जी महाराज। के समस्त भक्तों के द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है
  • जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हो रहे हैं आप सभी क्षेत्र का वासी जन एक बार आश्रम पर दर्शन करने से मन को बड़ी शांति मिलती है

मानवाधिकार मीडिया मध्य प्रदेश सच आप तक

  • रिपोर्ट – प्रमोद शर्मा
Share