टीबी के मरीजों को सिविल अस्पताल में बाटी पौष्टिक किट

  • हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट

टीबी के मरीजों को सिविल अस्पताल में बाटी पौष्टिक किट हटा- नि-क्षय मित्र अभियान (टीवी मुक्त भारत) के तहत टीवी के मरीजों को पौष्टिक आहार के लिए किट औषधि विक्रेता संघ के तत्वावधान सिविल अस्पताल हटा में असहाय निर्धन मरीजो को बाटी गई जिसमे जिसमें बी एम ओ डॉ उमाशंकर पटेल,डॉक्टर क्षितिज चौरसिया क्षय रोग प्रभारी हरिकृष्ण दहायत अस्पताल के स्टाफ और हटा मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों की उपस्थिति रही

नि-क्षय मित्र अभियान में चलाये जा रहे हर माह के लिए टीवी मरीजो का लखन मोदी, सुशील बजाज,मनीष सिंघई, श्याम नायक,रविकांत बिदोल्या,अज्जू हसन,योगेश अग्रवाल, दीपांशु सोनी,धर्मेंद्र साहू,एवं सुधीर पाठक ने 10 टीवी मरीजो को पौष्टिक आहार एवं देख रेख की जिम्मेदारी ली

Share