झांसी महानगर:मंडी में आढ़तियों द्वारा किसानों से मूंगफली क्रय कि होगी जांच, घटतौली पर की जाएगी सख्त कार्यवाही

झांसी
दिनांक 30 नवम्बर 2024
————————————-

माननीय मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न

मंडी में आढ़तियों द्वारा किसानों से मूंगफली क्रय कि होगी जांच, घटतौली पर की जाएगी सख्त कार्रवाही

नगरीय क्षेत्र में अमृत 2.0 योजना जनवरी में होगी पूर्ण, क्षतिग्रस्त सड़कें नगर निगम के मानकनुसार रीस्टोर करें

किशोरियों और गर्भवती महिलाओं को अभियान चलाकर टीकाकरण किया जाए सुनिश्चित

जनपद में राष्ट्रीय पोषण मिशन माह में आंगनबाड़ी केंद्रो पर अति कुपोषित बच्चों पर करें फोकस,सेम/मेम बच्चों की ली जानकारी

जिला स्तरीय अधिकारी मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण/ प्रधानमंत्री आवास योजना सहित सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों से साझा करें

अधिकारियों को निर्देश किसानों को उर्वरक की उपलब्धता समय से सुनिश्चित करें :- माननीय मंत्री जी

झांसी।आज माननीय मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की आवश्यक बैठक सर्किट हाउस सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में विद्युत विभाग, जल निगम एवं लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए माननीय मंत्री जी ने कहा की किसानों की उर्वरक संबंधित समस्या को प्राथमिकता से हल किया जाये। उन्होंने सिंचाई के लिए विद्युत आपूर्ति भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ठंड से गौशालाओं में संरक्षित गोवंश को ठंड से बचाए जाने के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान माननीय मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार श्रीमती बेबी रानी मौर्य उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं का निराकरण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने किसानों को समय से उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंन मंडी में आढ़तियों द्वारा किसानों से मूंगफली तुलाई में घटतौली की शिकायत को गम्भीरता से लिया और जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा यदि आढ़तियों द्वारा तुलाई में घटतौली की जाती हैं तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा के दौरान मा0 मंत्री जी द्वारा विद्युत आपूर्ति को लेकर निर्देश दिए कि जनपद में किसानों को शासन द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें ताकि फसल को पानी देने में कोई समस्या न हो। उन्होंने पूर्व बैठक के अनुपालन आख्या पर भी चर्चा करते हुए नगरीय क्षेत्र का विकास तथा बीडा के कारण विद्युत आपूर्ति में की मांग में बढ़ोतरी होगी। इसके लिए ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि हेतु क्या कार्य योजना बनाई गई उसकी जानकारी प्राप्त की।
मा0 मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने समीक्षा के दौरान आईसीडीएस विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पोषण मिशन माह के अंतर्गत अंतर्गत सैम और मैम बच्चों को चिह्नित कर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाये ताकि उनके स्वास्थ्य को जल्द से जल्द बेहतर किया जा सके। उन्होंने कहा कि समाज में कुपोषित /अतिकुपोषित बच्चे न हो उसके लिए प्रारम्भ से ही की किशोरियों को लक्षित करते हुए उन्हें आयरन की कमी को दूर करने के लिए पौष्टिक भोजन की जानकारी दी जाए। इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं को भी गर्भ धारण के दौरान अभियान चलाकर पौष्टिक भोजन एवं दवाओं का सेवन कैसे किया जाये की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन ग्रहण करने लाभ की जानकारी देते हुए बताएं कि प्रसव के दौरान कोई समस्या नहीं होगी और एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकेगें।
विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री जी ने चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जा रहा है,जनता को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराया जाना प्राथमिकता है। उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (गोल्डन कार्ड) के अंतर्गत लाभार्थियों को अस्पताल में बीमारियों का इलाज बेहतर हो। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा योजना अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिए जाने हेतु जनपद में हो रहे कार्य पर प्रसन्नता व्यक्तकरते हुए संतोष व्यक्त किया।
बैठक में मा0 मंत्री  बेबी रानी मौर्य जी ने नगर क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अमृत योजना अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में जनवरी 2025 तक पूर्ण करने का समय निर्धारित करते हुए पेयजल आपूर्ति चालू करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने योजना अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों को नगर निगम के मानक अनुसार बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पाइप लाइन डाले जाने के दौरान जो सड़कें क्षतिग्रस्त हैं उन्हें पुनः गुणवत्ता के साथ सुधारा जाए।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष  पवन गौतम ने झांसी-बबीना मार्ग पर फॉरेंसिक लैब बनाई जा रही है परन्तु परन्तु लैब तक पहुँचने के लिए रोड नहीं है,मा0 मंत्री जी ने नगर निगम को रोड बनाए जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में जो सड़क क्षतिग्रस्त की गई हैं उनकी सूची उपलब्ध कराएं ताकि सड़कों का सत्यापन किया जा सके।
समीक्षा बैठक में समीक्षा के दौरान मेयर  बिहारीलाल आर्य ने विद्युत विभाग के कार्यों पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि लगभग तीन साल पहले रानीपुर क्षेत्र में रतौसा रानीपुर मार्ग के लिए लगभग 27 लाख रुपए दिया गया था परन्तु अभी तक विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा से दौरान विधायक गरौठा  जवाहर लाल राजपूत ने क्षेत्र में उर्वरक की समस्या के बारे में मा0 मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने बताया कि किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिलने से फसल प्रभावित होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मार्कुआ सोसायटी में 36 गांव है जहां अधिक समस्या हैं, जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही कृभको की 3000 मैट्रिक टन खाद प्राप्त होने जा रही है जिसे तत्काल सोसायटी में पहुचाया जाएगा।
विधायक गरौठा ने मंडी में आढ़तियों द्वारा मूंगफली क्रय करने के दौरान किसानों के साथ घटतौली के सम्बन्ध में जानकारी दी,मा0 मंत्री जी ने औचक जांच किए जाने के निर्देश देते हुए घटतौली पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में सदस्य विधान परिषद श्री रामतीर्थ सिंघल ने बिजौली-सैंयर मार्ग की क्षतिग्रस्त होने पर हो रही समस्याओं के बारे में बताया, उन्होंने अग्रसेन चौक के पास सड़क सक्रिय होने से ट्रैफिक जैम की समस्या के बारे में बताते हुए सड़क का सर्वे कराए जाने का सुझाव दिया।
इस दौरान बैठक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,गोल्डन कार्ड की भी समीक्षा हुई। किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, बीज वितरण, ऑपरेशन कायाकल्प, अलंकार प्रोजेक्ट,पंचायती राज विभाग, खाद्य विपणन, उच्च शिक्षा, सेतु निगम की संचालित परियोजनाओं की भी जानकारी ली गई।
बैठक का सफल संचालन मुख्य विकास अधिकारी  जुनैद अहमद ने किया। उन्होंने प्रत्येक विभाग की एक-एक परियोजना के विषय में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त माह जुलाई में हुई बैठक के निर्णय पर क्या कार्यवाही की गई जानकारी दी।
समीक्षा बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत  पवन गौतम, विधायक गरौठा  जवाहर लाल राजपूत, मेयर  बिहारी लाल आर्य, सदस्य विधान परिषद  रामतीर्थ सिंघल, जिलाध्यक्ष भाजपा  अशोक गिरि एवं महानगर अध्यक्ष  हेमंत परिहार, जिलाधिकारी  अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, नगार आयुक्त  सत्य प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, जिला प्रोबेशन अधिकारी  सुरेंद्र कुमार पटेल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी  सुजान सिंह लोधी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—————————————
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share