आमने सामने टक्कर बाइक सवार दो लोग घायल मौके पर पहुंचें 108 एंबुलेंस

रिपोर्ट – राम प्रकाश वर्मा

बलरामपुर- पेहर हुसैनाबाद मार्ग पर बारात जा रहे बाइक से इन्दल वर्मा(48)पुत्र सूरत वर्मा, चैतू(50) पुत्र श्यामलाल ग्राम बिहुरी बाबागंज कोतवाली धानेपुर जनपद गोंडा टक्कर हो जाने के बाद बेहोश सड़क पर पड़े थे स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस पर कॉल किया फिर महदेईया बाजार के 108 एम्बुलेंस UP32FG0656 ईएमटी सुरेश कुमार कुछ क्षण में पहुंचकर घायल इन्दल वर्मा व चैतु को एम्बुलेंस में शिफ्ट किया इलाज करते हुए उतरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया।

ईएमटी सुरेश कुमार चालक सिद्धार्थ कुमार राव, सीएचसी के डॉक्टर योगेंद्र कुमार ने चैतू के हालात गंभीर है। बताया इन्दल वर्मा के पैर में ज्यादा चोट आई है, सभी लोगो ने एंबुलेंस कर्मचारी के कार्य को देख कर सराहना किया।

बलरामपुर प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक मिश्रा जिला प्रभारी राघवेंद्र द्विवेदी ऐसे ही जनता की सेवा करने का निर्देश दिया और धन्यवाद कहा।

Share