विकसित भारत के लिए – एक राष्ट्र, एक चुनाव

रिपोर्ट- राम प्रकाश वर्मा

बलरामपुर । – यह केवल एक नारा नहीं, बल्कि भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को सशक्त और सुगठित बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है। यह बातें गुरुवार को विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के अंतर्गत इस विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से ब्लॉक श्रीदत्तगंज प्रमुख हेमंत जायसवाल ने विभिन्न चौक-चौराहों पर वाल पेंटिंग के माध्यम से जनजागरण अभियान की शुरुआत करते हुए कही।
कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव” न केवल व्यवस्थागत पारदर्शिता और समय की बचत सुनिश्चित करता है, बल्कि इससे देश में विकास कार्यों की गति भी बनी रहती है। बार-बार होने वाले चुनावों में खर्च होने वाले संसाधनों और प्रशासनिक चुनौतियों को भी इससे कम किया जा सकता है।
इस अभियान का उद्देश्य आमजन को इस विषय में जागरूक करना है, ताकि वे देशहित में सोचें, समझें और समर्थन दें।

Share