दमोह. जिले के नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र अंतर्गत रेस्ट हाउस के पास बेलोरो और दो पहिया वाहनों की दमोह-बटियागढ़ मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक की मौत और तीन घायल की खबर लगते ही मौके पर नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रशीता कुर्मी व आरक्षक शिवसदन सहित पुलिस मौके पर पहुंची, जहां सभी को इलाज के लिए 108 से दमोह जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां तीनों का इलाज चल रहा है। वहीं मृतक देवेश पिता विकास जोली निवासी कनेला कला, घायलों में हीरा पिता घंसू लोधी, नेपाल सिंह, प्रहलाद पिता महाराज लोधी तीनों निवासी सुनेरा थाना बक्सवाहा छतरपुर के बताए गए।
Share