दमोह. थाना बटियागढ़ पुलिस ने दो स्थाई वारंट तामील कर दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बटियागढ़ थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी, एएसपी संदीप मिश्रा व एसडीओपी पथरिया रघु केसरी के निर्देशन में लगातार स्थाई वारंटियों में छोटू उर्फ देवेंद्र प्रजापति और महेंद्र दोनों निवासी तिंदुआ थाना बटियागढ़ के बताए गए हैं. जो 2018 से फरार चल रहे थे, इन्हें गिरफ्तार करने में सब इंस्पेक्टर शेष कुमार दुबे, प्रधान आरक्षक तुलसीराम पटेल, प्रधान आरक्षक नीरज रावत, आरक्षक अक्षय मिश्रा,आरक्षक पवन तिवारी आरक्षक भारत कुमार सहित पुलिस का विशेष योगदान रहा.