दमोह. आज शुक्रवार 6 दिसंबर शौर्य दिवस/काला दिवस को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के निर्देशन में शहर व जिले भर में पुलिस व्यवस्था तैनात की गई है. इस दौरान शहर में एएसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई कोतवाली आनंद राज, टीआई देहात मनीष कुमार, टीआई आनंद सिंह ठाकुर, महिला थाना प्रभारी फेमिदा खान, चौकी प्रभारी जबलपुर नाका आनंद कुमार, सागर नाका चौकी प्रभारी नितेश जैन, सब इंस्पेक्टर महमूद वानो व भारी संख्या में पुलिस फोर्स, वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस व्यवस्था तैनात, साथ ही कानून व्यवस्था व सुरक्षा बनाए रखने के लिए आईजी सागर जोन सागर द्वारा आदेश जारी कर कंपनी क्यूआरएफ 10वीं वाहिनी सागर द्वारा एक प्लाटून दमोह को प्रदत्त किए जाने पर तैनात की गई है.