*गड्ढा खोदते समय जमीन से निकला घड़ा, 1907 सन के करीब 300 चांदी के सिक्के…*

 

दमोह.जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सादपुर जैन मंदिर भवन की निर्माण होते समय जेसीबी मशीन से खुदाई के दौरान चांदी के सिक्के निकलने से लोगों में मचा हड़कंप,लोग सिक्कों को उठा कर ले भागे, स्थानीय लोगों के बताए अनुसार बताया जाता है कि करीब 300 चांदी के सिक्के 1907 सन के एक घड़े सहित में निकले हैं।

Share