———– *रीवा जिले की जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान की ग्राम पंचायत जरहा में पदस्थ रोजगार सहायक की मनमानी और लापरवाही का अंजाम भुगत रहे ग्रामीण,, वरिष्ट अधिकारियों की नहीं खुल रही नींद,, क्या प्रशासनिक अधिकारियों की नींद केवल अनशन पर बैठने से ही खुलती है*

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जरहा में पदस्थ रोजगार सहायक सबिता पांडेय द्वारा पंचायती राज ब्यबस्था के विपरीत जा कर खुल्ले आम मानमानी तौर पर कार्य किये जा रहे हैं, जिसकी शिकायत ग्रामीण जनों द्वारा कई बार वरिष्ट अधिकारियों के समक्ष जा कर की गईं लेकिन आज तक सम्बंधित रोजगार सहायक के विरुद्ध किसी प्रकार की कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गईं परिणाम स्वरूप रोजगार सहायक दो गुनी रफ़्तार से अब मानमानी और भ्रष्टाचार पर उतारू हो गँईं।.
आपको बता दें ग्राम रोजगार सहायक जरहा का यदि वर्ष 2014(दो हजार चौदह )से अब तक का कार्यकाल देखा जाए और वरिष्ट सक्षम अधिकारियों द्वारा विन्दुवार गहनता से जांच की जाय तो एक बड़े भ्रष्टाचार और अमानत में ख़यानत का सनसनी खेज मामला सामने आ सकता है।।
ग्राम रोजगार सहायक जरहा सबिता पांडेय द्वारा शाशन द्वारा जारी कई योजनाओं की राशि का अपनें परिजनों और अपनें ब्यक्तिगत हित में ब्यापक स्तर पर उपयोग किया गया है फिर चाहे शाशन द्वारा जारी की गईं वो राशि प्रधानमंत्री आवास योजना की हो या पशु सेड के लिए हो या फिर मनरेगा योजना की हो, कोई भी जन कल्याणकारी योजना हो या किसी भी योजना का पैसा वो इनके घर से बाहर नहीं जा सकता।.
अभी बीते दिनों ग्राम रोजगार सहायक जरहा सबिता पांडेय का विशेष ग्राम सभा के आयोजन के दरमियान ग्राम पंचायत भवन जरहा में उपस्थिति वरिष्ट अधिकारियों एवं पदाधिकारियों के समक्ष ही इनका आदर्श आचरण भी सामने आया जिसमें इनके द्वारा अपनें पंचायत के ही उप सरपंच श्री रामसिया साकेत (जरहा )क़ो जरा सी बात पर उपस्थित जन मानस के सामने ही जमकर भला -बुरा कहा गया साथ ही जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए ग्राम सभा से हट जाने क़ो कहा गया, जिसके सम्बन्ध में ब्यथित उपसरपंच जरहा श्री रामसिया साकेत द्वारा लिखित आवेदन पत्र -मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा, अजाक थाना रीवा एवं अन्य सम्बंधित वरिष्ट अधिकारियों क़ो सौंपा गया है जिस कार्यवाही प्रस्तावित है,, यहाँ पर विचारणीय तथ्य यह है की क्या एक लोक सेवक का यही आचरण होना चहिये और यदि नहीं तो फिर आज तक सम्बंधित रोजगार सहायक जरहा पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई????
ग्राम पंचायत जरहा के ग्रामीण जनों के अनुसार ग्राम रोजगार सहायक सबिता पांडेय द्वारा राजनैतिक द्वेष के चलते (क्योंकी सम्बंधित के भाई बीते त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में सरपंच पद के ग्राम पंचायत जरहा से उम्मीदवार थे )ग्राम पंचायत जरहा के विकाश सम्बन्धी कार्यो में कोई रूचि नहीं दिखाई जाती साथ ही अपनें पदीय दायित्व का निर्वहन भी पूर्ण ईमानदारी से नहीं किया जाता जिस वजह से कोई भी नवीन विकाश कार्य सरपंच जरहा द्वारा दो वर्ष बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं किया जा सका, ऐसे में ग्राम रोजगार सहायक जरहा के प्रति ग्रामीण जनों में रोष ब्याप्त है।।
ग्राम पंचायत जरहा के ग्रामीण जनों नें माननीय कलेक्टर महोदया रीवा से अपील की है सम्बंधित स्वयंभू ग्राम रोजगार सहायक जरहा सबिता पाण्डेय पर प्रस्तावित सभी जांचों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए त्वरित और विधि सम्मत कार्यवाही करने का कष्ट करें साथ ही सम्बंधित ग्राम रोजगार सहायक क़ो ग्राम पंचायत जरहा से अन्यत्र स्थानांतरित कर नियमित पंचायत सचिव की पद स्थापना करने का कष्ट करें ताकि ग्राम पंचायत क्षेत्र जरहा का भी शासन की मंशानुरूप विकाश हो सके।..
उर्बिजा उपाध्याय (मामा )जरहा… 9754056768…

Share