दमोह- कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन पर शहर के सभी प्रमुख स्कूलों में विद्यार्थियों के साथ स्वच्छता पर संवाद कार्यक्रम किया जा रहा है इसी कड़ी में जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीश के साथ जिला सत्र एवं प्रधान न्यायाधीश, जिला कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपान अधिकारी जिला पंचायत एवं वन मंडल अधिकारी ने बच्चों के साथ स्वच्छता, सुरक्षा एवं कैरियर निर्माण पर विद्यालय की छात्राओं के साथ बात की। जिला वन मंडल अधिकारी ईश्वर जरांडे ने अपने उद्बोधन में बताया कि जो भी कचरा हम घर की नालियों के माध्यम से नदियों में भेजते हैं वह कचरा हमारे पेयजल को प्रदूषित तो करता ही है यह कचरा नदियों के माध्यमB से समुद्र में जाकर एकत्रित हो रहा है जो अनेक जलीय जीवों के विलुप्त होने का कारण है, पुलिस अधीक्षक श्रुति कीर्ति सोमवंसी ने वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राइम पर छात्राओं को सचेत करते हुए साइबर अटैक जैसी घटनाओं से बचने के लिए जागृत किया ।मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा ने मोबाइल के उपयोग में होने वाले समय की बर्बादी की ओर ध्यान आकृष्ट किया तथा अधिक से अधिक समर्पण के साथ अध्यापन के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि चंदन को जितना अधिक रगड़ा जाता है वह उतनी ही अधिक खुशबू देता है आप लोग भी जितनी अधिक मेहनत करोगे उतना अधिक सफलता की ओर अग्रसर होंगे। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज के कार्यक्रम को प्रासंगिक बताते हुए जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों का अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित ज्वलंत मुद्दों पर छात्राओं को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप शर्मा, विद्यालय का स्टाफ व समस्त छात्राएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन सहायक परियोजना समन्वयक मोहन राय व आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य डी के मिश्रा ने किया ।