पुलिस ने घण्टो में बालिका को किया बरामद,सुरक्षित परिजनों को सौंपा।

नौतनवा/महराजगंज(आज): बीती शुक्रवार की रात कस्बे के बहादुरशाह नगर की रहने वाली एक नाबालिक बालिका अचानक घर से गुस्सा होकर गायब हो गई। जिसे खोजने में परिजन परेशान हो गए। काफी खोजबीन के बाद बच्ची के न मिलने से बालिका के माता ने थाने में तहरीर देकर अनहोनी की आशंका जताई,जिसे गंभीरता से लेते हुए, पुलिस ने तत्काल बालिका को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
मामला कस्बे के बहादुर शाह नगर का है जहां बीती  शुक्रवार की देर रात एक नाबालिक बालिका घर से नाराज होकर कहीं चली गई। जिसका काफी खोजबीन के बाद कोई पता नहीं चला, तो बालिका की माता ने थाने में तहरीर देकर किसी अनहोनी घटना की आशंका जताई। पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए,नाबालिक बालिका को कुछ ही घण्टो में छपवा चौराहे के पास से बरामद कर लिया और परिजनों को सकुशल सौप दिया।
थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि नाराज होकर घर से निकली बालिका को  पुलिस ने छपवा  चौराहे से  सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।

Share