ब्यूरो रिपोर्ट
झांसी।इस सेमिनार की थीम बिल्डिंग रिपोर्टिंग कल्चर ऑफ ए.डी.आर. फोर पेशेंट सेफ्टी का मुख्य उद्देश्य समस्त छात्र/छात्राओं को पेशेंट सेफ्टी को बढ़ावा देना और दवाओ के दुष्परिणामों को कैसे कम किया जा सके था।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री शांतनु अग्रवाल जी एवं श्रीमती शैली अग्रवाल जी के द्वारा मां सरस्वती पूजन से किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक नीलम यादव द्वारा किया गया विभाग अध्यक्ष राजेश सिंह प्रोफेसर डॉक्टर नवीन दीक्षित एवं प्रोफेसर सुनील कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को पेशेंट सेफ्टी एवं दवाओ के दुष्परिणाम को कम करने के लिए व्याख्यान दिया गया।सेमिनार में डी. फार्मा. ,बी. फार्मा., एम. फार्मा. के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
सेमिनार का समापन फार्मेसी प्राचार्य प्रोफेसर गौरव मित्तल के द्वारा फार्माकोविजिलेंस का सारांश और आभार व्यक्त करके किया गया कार्यक्रम के दौरान समस्त फार्मेसी स्टाफ अभिनव, नरेंद्र, प्रदीप, नेहा, अनुज आदि उपस्थित रहे।