-पैमाइश के बाद पत्थर गड़ी उखाड़ कब्जा करने वालों पर करें सख्त कार्रवाही:- जिलाधिकारी
-निजी और सरकारी भूमि एंंव चक रोड पर अवैध कब्जों की अधिक शिकायतों पर जिलाधिकारी की हुई टेड़ी नजर
-जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तहसील मोंठ में संपूर्ण समाधान दिवस में किया प्रतिभाग, प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश
-लेखपाल पैमाइश, दाखिला खारिज, अवैध कब्जे सहित भूमि सम्बन्धित प्रकरण के निस्तारण हेतु विभिन्न धाराओं से जुड़े कार्य प्राथमिकता से करें
-तहसील मोंठ में की गौशालाओं का स्थलीय निरीक्षण करने हेतु जिलाधिकारी ने किया जिला स्तरीय अधिकारियों को रवाना
-विभागीय अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के बाद स्वयं मौके का निरीक्षण करें
-समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का कम्प्यूटरीकरण आईजीआरएस से सम्बन्धित पोर्टल पर अवश्य फीड किया जाये
झांसी।तहसील मोंठ के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित समस्त अधिकारियों से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय सीमा और गुणवत्ता परक किया जाना सुनिश्चित किया जाए। आज प्राप्त शिकायतों को स्वयं संज्ञान में लेते हुए निस्तारित शिकायतों का मौके पर स्वयं परीक्षण करें । उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट होना भी सुनिश्चित किया जाए।
संपूर्ण समाधान के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सम्पूर्ण समाधान के उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस/जनसुनवाई माननीय मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल बिंदु है, जिसके तहत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय अंतर्गत निस्तारण किए जाने हेतु समय-समय पर निर्देशित करते हुए निस्तारण की क्रास चेकिंग भी की जाती है। अतः समस्त अधिकारी प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस मोंठ में भूमि संबंधित विवाद अथवा सरकारी एवं निजी भूमि/चक रोड पर अवैध कब्जों की शिकायतें प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त की और उपस्थित लेखपालों को कार्यशैली में सुधार लाए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अवैध कब्जों की शिकायत के संदर्भ में निर्देश देते हुए कहा कि टीम गठित करते हुए दिन निर्धारण करे और मौके पर जाकर चकरोड, निजी एवं सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर समस्त राजस्व कर्मचारी एवं अधिकारियों को उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता का पुनः गंभीरता से अध्ययन करने का सुझाव दिया ताकि भूमि सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण राजस्व संहिता के प्रकाश में समयबद्व और पारदर्शी ढंग से किया जा सके।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने तहसील मोंठ में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर विकास खंड मोंठ में स्थित समस्त गौशालाओं के निरीक्षण हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को रवाना करते हुए गौशाला की जांच करने एवं निर्धारित फॉर्मेट पर सूचनाएं एकत्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को रवाना होने से पूर्व पूर्व निर्देश दिए की गौशाला की वास्तविक स्थिति एवं उपलब्ध सुविधाओं सहित समस्त जानकारी निश्चित फॉरमेट पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अजय कुमार गौतम पुत्र अमर सिंह निवासी तहसीलपुरा मोंठ ने पत्र देते हुए बताया कि एक किता दुकान कटरा बाज़ार मेन रोड में 5 अप्रैल, 2023 में श्री वेद प्रकाश दुबे से क्रय की थी जिसका नामांतरण हेतु प्रार्थना पत्र नगर पंचायत मोंठ में 16 मई, 2023 को दिया था, तथा शुल्क देकर रसीद भी कटवा ली थी। जिसका मानचित्र भवन निर्माण करवाने हेतु प्रार्थी ने शुल्क जमा किया जिसकी रसीद 24 जनवरी, 2024 में ₹2200 की काट दी गई लेकिन आज तक नामांतरण नहीं किया गया।
नगर पंचायत कर्मचारी लगातार परेशान कर रहे हैं। उन्होंने बताया की 6 माह से लगातार नगर पंचायत मोंठ के चक्कर लगा रहे हैं। इसी प्रकार मुन्नालाल कुशवाहा ने भी शिकायत की। जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत मोंठ के लिपिक श्री राजीव कुमार यादव को दायित्वों की निर्वहन में शिथिलता एप लापरवाही बरतने पर फटकार लगाते हुए विजिलेंस जांच के आदेश दिए।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय, डीएफओ जे0बी0शेंडे, एसडीएम प्रदीप कुमार , क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।