आनन्द बॉबी चावला
-‘‘डीआईजी झाँसी द्वारा तहसील तालबेहट परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुए फरियादियो की समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये निर्देश”‘
-‘पुलिस व राजस्व विभाग के तालमेल से हो राजस्व मामलों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण”
-‘‘शासन की मंशानुसार अपराधियों के विरूद्ध सम्पत्ति जब्तीकरण की करें कार्यवाही”
-“जनपद में सक्रिय/अभ्यस्त (चोरी, लूट, डकैती) के अपराधियों पर पैनी नजर रखते हुए करें प्रभावी कार्यवाही- डीआईजी”
झाँसी। पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी कलानिधि नैथानी द्वारा तहसील तालबेहट परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग कर ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस‘‘ में आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा राजस्व सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को स्थलीय निरीक्षण हेतु मौके पर भेजा गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अतिरिक्त प्रत्येक दिन थानों पर संयुक्त टीम के साथ जनसुनवाई का समय निर्धारित करते हुए शिकायतों को संवेदनशीलता पूर्वक सुनकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए है। भूमि विवाद, राजस्व, अतिक्रमण, अवैध कच्ची शराब व विभिन्न समस्याओं को लेकर होने वाले प्रर्दशनों आदि सभी माामलों में पुलिस द्वारा सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त टीम के साथ अभियान चलाकर समस्याओं के निस्तारण तथा अराजक/असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा, दशहरा, रावन दहन आदि को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शासन एवं उच्चाधिकारियों द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किये जाने के निर्देश के साथ ही त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
इसके उपरान्त महोदय द्वारा जनपद ललितपुर के तालबेहट सर्किल के समस्त थानों के विवेचकों का अर्दली रूम कर लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी तथा थाना बार पर नियुक्त 01 उ0नि0 द्वारा विवेचना में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर के निर्देश दिये गये।विवेचनाओं में गुणवत्तापूर्ण साक्ष्य संकलन करते हुए नए आपराधिक कानून के अन्तर्गत नियमानुसार साक्ष्यों को सम्मिलित करते हुए समय से निस्तारण के निर्देश दिये गए है।
डीआईजी झाँसी महोदय द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जनपद ललितपुर के क़स्बा तालबेहट क्षेत्र का भ्रमण कर आमजन से वार्ता कर सुरक्षा का अहसास कराया गया। रेंज के सभी थानों पर पंजीकृत अभियोगों की विवेचनाओं की समीक्षा हेतु जनपद प्रभारी को समीक्षा कर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी की दायित्व तय करते हुए पर्यवेक्षण में सुधार लाने तथा विवेचनाओं का साक्ष्य संकलन एवं गुणदोष के आधार पर शीध्र निस्तारण के निर्देश दिये गये है।
थाना क्षेत्रों के चोरी, लूट, डकैती की घटनाओं में सम्मलित सक्रिय/अभ्यस्त अपराधियों पर पैनी नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गये। तालबेहट सर्किल के सभी थानों के रजिस्टर नम्बर-04 को चेक कर लम्बित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गए तथा महिला सम्बन्धी अभियोगों में त्वरित कार्यवाही के साथ शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गये।
गम्भीर अपराधों के अभियुक्त जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए गये। वर्तमान समय में साइबर ठग नये नये तरीके अपनाकर अपराधों को अंजाम दे रहें है, ऐसे अपराध जैसे इन्टरनेट अरेस्ट, स्क्रीन शेयरिंग, किसी पुलिस अधिकारी की जांच के नाम पर, केवाईसी अपडेट्स आदि की जानकारी रखने के साथ ही किसी के साथ साइबर अपराध घटित हो जाने पर तत्काल स्थानीय पुलिस/साइबर थाना अथवा 1930 पर तत्काल सूचना देने हेतु जागरूक करें।
तदोपरान्त डीआईजी झाँसी द्वारा जनपद ललितपुर के थाना तालबेहट क्षेत्र के टेकरीकट, पूराकला तिराहा, वस स्टैण्ड, मेन बाजार, सर्राफा बाजार, तहसील तिराहा, पेट्रोल पम्प आदि जगहों पर पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया। भ्रमण के दौरान जन संवाद स्थापित कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।