झांसी।उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वाधान में राज्य स्तरीय रेड रन मैराथन का सफल आयोजन।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा 19 अक्टूबर 2024 को राज्य स्तरीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ के जनेश्वर मिश्र गेट नंबर 2 से गेट नंबर 6 तक किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना था।
इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों को तीन श्रेणियों में बांटा गया – पुरुष, महिला और ट्रांसजेंडर। प्रत्येक श्रेणी में भाग लेने वालों ने खेल भावना और अद्वितीय प्रदर्शन का परिचय दिया।
झांसी से ट्रांसजेंडर श्रेणी में जोया खान ने इस मैराथन में हिस्सा लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। जोया को पुरस्कार स्वरूप ₹5000 की राशि, एक मैडल, प्रमाण पत्र और एक बैग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सोसाइटी के अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल शारीरिक फिटनेस को प्रोत्साहित करते हैं बल्कि समाज में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी