

झांसी।8 मार्च को गौरी फाउंडेशन ने पुलिस मॉडर्न स्कूल झांसी के छात्रों के बीच निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर और स्टेशनरी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। डॉ अमित यादव और डॉ ज्योत्सना चतुर्वेदी ने छात्रों के दांतों की जांच की और उन्हें दांतों की देखभाल करने के तरीके बताए। शिविर का उद्घाटन डीआईजी/एसएसपी सुधा सिंह जी ने किया। इस अवसर एसपी आरए गोपीनाथ सोनीपर सीओ ट्रैफिक स्नेहा तिवारी जी, डिप्टी एसपी आसमा वकार
किरन रावत SO महिला थाना भी उपस्थित थे। गौरी फाउंडेशन के स्वयंसेवक शहजेब, चंदर, फैजान, सृष्टि, शिवम ने शिविर का सफल प्रबंधन किया। गौरी फाउंडेशन के कार्यकारी सदस्य विवेक चतुर्वेदी,कार्यकारी सदस्य श्वेता द्विवेदी गौरी फाउंडेशन की सचिव दीक्षा द्विवेदी जी ने अतिथियों को उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए सम्मानित किया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शिविर के बाद गौरी फाउंडेशन ने नागरिकों के कल्याण के लिए उत्कृष्ट सेवाओं के लिए यूपी पुलिस की 8 महिला कर्मियों को सम्मानित किया। संचालन सृष्टि तिवारी ने किया। गौरी फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने पुलिस मॉडर्न स्कूल झांसी के छात्र को निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।