सद्दीक खान
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के साथ निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चन्दापुर, महाराज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति जानी। कार्यदायी संस्था उ0प्र0 निर्माण निगम लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को बताया कि निर्माण कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य निर्धारित समय अवधि में करा लिया जाएगा।
रायबरेली जनपद की तेजतर्रार जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व नवांगतुक पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के चंदापुर गांव में औचक निरीक्षण की सूचना मिलते ही प्रशासन के हाथ पैर फूलने लगे। तो वही औचक निरीक्षण पर पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं में यदि किसी भी अधिकारी द्वारा हीला हवाली पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बताते चले की क्षेत्र के चंदापुर गांव के औचक निरीक्षण में पहुंची जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने नवनिर्मित सीएचसी पहुंचकर गहनता से जांच पड़ताल की तथा मातहतों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने और सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाने के भी कड़े निर्देश दिए तो वही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने नवनिर्मित चंदापुर चौकी का भी गहनता से निरीक्षण किया तथा गुणवत्ता की परख की।
उपस्थित कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम व चौकी प्रभारी चंदापुर रवि पवार को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करवाएं और किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो मुझको हमारे नंबर पर अवगत कराएं तथा चौकी का निर्माण कार्य पूर्ण होते ही जल्द ही व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम चौकी इंचार्ज रवि पवार तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव आदि लोग मौजूद रहे।
इनसेट-
वंदन योजना के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने खाली सहाट हनुमान मंदिर का किया निरीक्षण
रायबरेली। वंदन योजना के दृष्टिगत प्रमुख स्थलों के लिए किये जा रहे सौन्दरीकरण के अंतर्गत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के साथ खाली सहाट वार्ड स्थित हनुमान मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह को निर्देश दिया कि मंदिर के सौन्दरीकरण का कार्य शीघ्र कराया जाए।
बाउंड्री वॉल,लाइटिंग, फ्लोरिंग, हॉर्टिकल्चर आदि का निर्माण कराते समय गुणवत्ता का खास ख्याल रखा जाए। निर्माण कार्य समय से पूरा कराया जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, अपर जिला अधिकारी (प्रशा) सिद्धार्थ सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इनसेट-
जिलाधिकारी ने यूपीपीसीएल के निर्माणाधीन आवासीय भवन का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने पुलिस चौकी चांदपुर में यूपीपीसीएल द्वारा निर्माणाधीन टाइप 2 के 10 आवासीय भवन का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता संजीव कुमार को निर्देशित किया कि कार्य को गुणवत्तापूर्ण ससमय पूरा किया जाए। कार्य में लापरवाही बरतने पर जवाबदेही तय की जाएगी।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, तहसीलदार महाराजगंज, अवर अभियंता विनय वर्मा मौजूद रहे।