झांसी महानगर: निर्जला एकादशी पर सिपरी बाजार में आम जन मानस को मीठे शरबत का वितरण किया

झांसी।आज निर्जला एकादशी पर्व के उपलक्ष्य पर सीपरी गुरुद्वारा के चौराहे पर मीठे शरबत का वितरण किया गया जिसमें सिंह साहब (समाज सेवी), अज्जू महरोलिया,सत्य प्रकाश सैनी, पिन्टू प्रभाकर,मुकेश अग्रवाल, लक्ष्मण सिंह, कपिल खोपरागढ़े,अनिल शर्मा, मंगल शर्मा,विष्णु कांत,पवन शर्मा,लंकेश शर्मा, विनय वर्मा,बॉबी अरोरा,अब्दुल वारी आदि ने सेवा की।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share