झांसी महानगर:राज्य कर विभाग प्रवर्तन कार्यों सहित मासिक लक्ष्य के सापेक्ष वसूली में फिर फिसड्डी, जिलाधिकारी ने लगाई फटकार

दिनांक 08 नवम्बर 2024
————————————-

राज्य कर विभाग प्रवर्तन कार्यों सहित मासिक लक्ष्य के सापेक्ष वसूली में फिर फिसड्डी, जिलाधिकारी ने लगाई फटकार

राज्य कर विभाग द्वारा 4439 आरसी जारी, आरसी से 50 करोड़ से अधिक वसूली के सापेक्ष लगभग 21लाख वसूली पर नाराज़गी, टैक्स रिकवरी ऑफ़िसर के विरुद्ध शासन को पत्र लिखने के निर्देश

प्रवर्तन कार्यों में स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन ने पकड़े 33 प्रकरण, ₹673.56 लाख के सापेक्ष वसूले 358.30 लाख

परिवहन विभाग द्वारा किये गए प्रवर्तन कार्यों पर किया संतोष व्यक्त,381 प्रकरणों से वसूले 155.26 लाख

एसडीएम/तहसीलदार को अपने क्षेत्र में 10 बड़े बैनामों की रैंण्डमली जांच करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने जनपद में कर-करेत्तर,राजस्व संग्रह सहित प्रवर्तन कार्यों की मासिक समीक्षा करते हुए राज्य कर विभाग को आड़े हाथों लिया। इस माह भी मासिक लक्ष्य के सापेक्ष वसूली एवं प्रवर्तन कार्यों में फिसड्डी होने पर फटकार लगाते हुए वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष वसूली बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य कर विभाग द्वारा अपने निर्धारित वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष क्रमिक वसूली न करने पर भी असंतोष व्यक्त किया।
जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने कर-करेत्तर एवं प्रवर्तन कार्यों की प्रगति समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में विभिन्न विभागों को शासन द्वारा प्रदत्त वसूली लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति संतोषजनक नहीं है,वित्तीय वर्ष समाप्ति को मात्र 05 माह शेष हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्लानिंग करते हुए प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाएं ताकि वार्षिक वसूली लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण किया जा सके।
जिलाधिकारी  अविनाश कुमार ने कर-करेत्तर की समीक्षा करते हुए राज्य कर विभाग की कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्य और वसूली को बढ़ाए जाने के लिए संवेदनशील होकर कार्य करने की नसीहत दी। राज्य कर विभाग द्वारा माह में 108.38 करोड़ के सापेक्ष 60.77 करोड़ की वसूली होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने वार्षिक लक्ष्य 1334.27 करोड़ के सापेक्ष क्रमिक वसूली 437.24 करोड़ पर भी विभागीय अधिकारी को फटकारते हुए लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने राज्य कर विभाग के प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा करते हुए किये जा रहे प्रवर्तन कार्यों पर भी असंतोष व्यक्त किया। विभाग द्वारा माह में 109 अब वंचन के प्रकरण पकड़े गए जिसमें 931.01 लाख जमा कराए जाने थे परंतु विभाग द्वारा 155.65 लाख ही जमा कराए गए यह स्थिति अच्छी नहीं है।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मालकर, वाहन कर, यात्री कर की समीक्षा करते हुए शासन द्वारा प्रदत्त वार्षिक लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति लिए रणनीति बनाते हुए कार्य करने की सलाह दी। विभाग द्वारा माह का लक्ष्य 18.17 करोड़ के सापेक्ष 18.97 करोड़ की वसूली पर संतोष व्यक्त किया और वसूली को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने विभाग द्वारा माह में 381 अपवंचन प्रकरणों में 155.26 लाख वसूले जाने पर संतोष व्यक्त किया और इसी इच्छा शक्ति से भविष्य में कार्य करने की निर्देश दिए।
जिलाधिकारी  अविनाश कुमार ने समीक्षा के दौरान राज्य उत्पाद शुल्क (आबकारी) विभाग की समीक्षा करते हुए उपस्थित एसडीएम और सीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा की प्रवर्तन कार्यों में भी तेजी लाएं ताकि अवैध शराब के बिक्री को सख्ती से रोका जा सके। उन्होंने वार्षिक लक्ष्य 622.41करोड़ के सापेक्ष अब तक 297.51 करोड़ क्रमिक वसूली पर संतोष व्यक्त किया और इसे बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में दुकानों के बाहर खड़े होकर मदिरा पान करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कर करेत्तर की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद में स्टांप एवं रेजिस्ट्रेशन की समीक्षा के दौरान प्रवर्तन कार्यों पर असंतोष व्यक्त किया। प्रवर्तन कार्यों के दौरान विभाग द्वारा 33 अपवंचन के प्रकरण पकड़े गए जिसके सापेक्ष 673.56 लाख जमा कराए जाने थे परंतु विभाग द्वारा 358.30 लाख ही जमा कराये गए उन्होंने शेष धनराशि को जल्द जमा कराए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन  ए के सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  वरुण कुमार पांडेय, उपजिलाधिकारी सदर  देवयानी, सीओ नगर  ए के अग्रिहर सहित समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार,विद्युत विभाग, राज्य कर विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share