मां भगवती व गुरुवर श्री जी की महाआरती संपन्न हरसिद्धि मंदिर में

बटियागढ संवाददाता- केशरी सिंह लोधी

दमोह जिले के बटियागढ में हर माह की भांति इस माह भी माह के प्रथम रविवार को भव्यता पूर्वक संपन्न हुई मासिक महाआरती कृम श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के मार्गदर्शन व आशीर्वाद स्वरूप बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही वहीं मां गुरुवर के गगन भेदी जयकारे के साथ साथ मां भक्तों ने आरती की तत्पश्चात संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आयोजन में सम्मिलित मां भक्तों को संगठन की विचारधारा से अवगत कराया यदि सुख शांति का जीवन मनुष्य जीना चाहता है तो मां की साधना करनी ही होगी इस आयोजन में सम्मिलित होने से नशे से गिरसत लोगों का नशा छूट जाता है आज भी दर्जनों लोगों ने नशा मुक्त मंशाहार मुक्त जीवन जीने का संकल्प लिया यह आयोजन हरसिद्धि मंदिर घनश्यामपुरा बटियागढ में संपन्न हुआ आयोजन में आएं हुए मां भक्तों को संगठन द्वारा निशुल्क शक्ति जल प्रसाद वितरण किया गया सभी का आभार व्यक्त भारतीय शक्ति चेतना पार्टी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दशरथ सिंह लोधी द्वारा किया गया

Share