दिनांक 30-09-2024 थाना माखी जनपद उन्नाव अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महोदय द्वारा थाना माखी का औचक निरीक्षण।

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।

दिनांक 30.09.2024 को श्री प्रेमचंद अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महोदय द्वारा थाना माखी में थाना माखी के समस्त विवेचकगणों का अर्दली रूम किया गया व लंबित विवेचनाओं के त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु समस्त विवेचकगणों को निर्देशित किया गया।

Share