लखनऊ । राजधानी लखनऊ के थाना बिजनौर के अंतर्गत बीते दिन पीड़ित विपिन पुत्र हजारी कश्यप नि० नटकुर ने थाना स्थानीय पर दिए गए तहरीर अनुसार नामित अभियुक्त हजारी कश्यप पुत्र बाबादीन नि० नटकुर के द्वारा पीड़ित मुकदमा के भाई हिमांशु उम्र करीब 22 वर्ष के पेट में हसिया मार दिया, जिससे हिमांशु उपरोक्त को गंभीर चोट आने सम्बन्धी प्रार्थना पत्र दिया गया।
जिसके आधार पर थाने पर बीएनएस मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसमे तमामी तेज बहादुर उपनिरीक्षक द्वारा विवेचना की गई, जिसमें हसिया से मारने से गम्भीर हालत के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 109 बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्त हजारी कश्यप उपरोक्त की तलाश की जा रही थी।
जॉच पड़ताल के तहत मुखबिर की सूचना पर दिन सोमवार को हमलावार हजारी कश्यप उपरोक्त को नटकुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया, साथ हमला में इस्तेमाल किया गया हथियार हसिया को बरामद कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है।
मानवाधिकार मीडिया एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार वेबसाइट है, जो आपके लिए ताजा और सटीक खबरें लाती है। हमारा उद्देश्य है समाज में जागरूकता फैलाना, मानवीय अधिकारों की रक्षा करना और निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से सत्य को उजागर करना। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आपके विश्वास के लिए आभारी हैं। साथ मिलकर, हम एक बेहतर समाज के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।
kamranasadjournalist@gmail.com