मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सफीपुर पुलिस द्वारा चोरी के जेवरात के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 04.09.2024 को वादी लल्लन पुत्र स्व0 रमेशचन्द्र निवासी ग्राम सालेनगर करौंदी थाना सफीपुर जनपद उन्नाव की सूचना तहरीह पर थाना सफीपुर द्वारा मु0अ0सं0 228/2024 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया था । आज दिनांक 18.11.2024 को प्र0 नि0 श्यामनारायण सिंह मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त गोविन्द रैदास पुत्र स्व0 पप्पू रैदास निवासी ग्राम सन्तखेड़ा मजरा छूही थाना सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 18 वर्ष के कब्जे से पायल चार अदद व चैन दो अदद व बिछिया तीन जोड़ी (छः अदद) सफेद धातु व एक अदद नाक की कील पीली धातु व 940 रुपये नगद बरामद कर अभियुक्त को हुलाशी कुआं से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
गोविन्द रैदास पुत्र स्व0 पप्पू रैदास उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम सन्तखेड़ा मजरा छूही थाना सफीपुर जनपद उन्नाव
बरामदगी का विवरण-
पायल चार अदद व चैन दो अदद व बिछिया तीन जोड़ी (छः अदद) सफेद धातु व एक अदद नाक की कील पीली धातु व 940 रुपये नगद
अपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 21/23 धारा 457/380/411 IPC थाना सफीपुर
मु0अ0सं0 30/23 धारा 457/380/411 IPC थाना सफीपुर
मु0अ0सं0 42/23 धारा 457/380/411 IPC थाना सफीपुर
मु0अ0सं0 51/23 धारा 457/380/411 IPC थाना एफ 84
मु0अ0स0 45/23 धारा 457/380/411 IPC थाना एफ 84
मु0अ0सं0 46/23 धारा 457/380/411 IPC थाना एफ 84
मु0अ0सं0 47/23 धारा 457/380/411 IPC थाना एफ 84
मु0अ0सं0 48/23 धारा 457/380/411 IPC थाना एफ 84
मु0अ0सं0 24/23 धारा 457/380/411 IPC थाना औरास
मु0अ0सं0 558/22 धारा 457/380/411 IPC थाना बांगरमऊ
मु0अ0सं0 228/24 धारा 305/317(2) BNS थाना सफीपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
प्र0नि0 श्यामनारायण सिंह
उ0नि0 कल्लूराम यादव
का0 अंकित कुमार
का0 जितेन्द्र नादर