क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई

  • हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट

महाराणा प्रताप की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई

  • मध्य प्रदेश के उपकाशी नगरी के नाम से प्रसिद्ध हटा में क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती बड़े धूमधाम से निकली महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में रविवार के दिन दददा कला मंच पर कार्यक्रम कि रूपरेखा तैयार कर नगर के गौरी शंकर मंदिर से शोर्य भव्य शोभा यात्रा कि शुरू आत कि गई
  • शोर्य शोभायात्रा में गजबाबा अखाड़ा सम्मिलित होकर रतन बजरिया से बड़ा बाजार मंदिर मस्जिद चौराहा से राय चौराहा तीनबत्ती तिगडडा,पेट्रोल पंप से चड्डी जी मंदिर से होते हुये पुनः कार्य क्रम स्थान पर पहुँची
रिपोर्ट - पुष्पेंद्र रैकवार मानवाधिकार मीडिया मध्य प्रदेश सच आप तक पहुंचे 
  • जहां हजारों की संख्या में राजपूत अन्य समाज के लोगों ने हिस्सा लिया, शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया शोर्य शोभायात्रा नगर के गणमान्य सामाजिक लोगों ने गर्म जोशी के साथ जगहों जगहों पर भव्य स्वागत किया
  • शौर्य यात्रा में दूर दूर से आये राजपूताना परिवार के सदस्य कार्यक्रम में समिलित हुए यात्रा में आगे आगे घोड़े पर सवार राजपूत सरदार भगवान झंडा फहरा रहे थे
  • वही हाथ में भले लिए द्वारपाल आकर्षण का केंद्र बने रहेशौर्य यात्रा में युवतियों के द्वारा डांस करती जा रही थी बड़ी संख्या में राजपूत परिधान में मातृशक्ति भी शामिल रही राजपूत समाज द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती नगर भ्रमण कर पुनः दददा कला मंच पर कार्य क्रम का समापन किया हजारों की संख्या मे लोगों की उपस्थिति देखी गई

Share