झांसी महानगर:एन एस एस इकाई ने फिट इंडिया अभियान के तहत “Sunday On Cycle” रैली का आयोजन किया

Oplus_0

एन एस एस इकाई ने फिट इंडिया अभियान के तहत “Sunday On Cycle” रैली का आयोजन किया

झांसी।रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों ने आज विश्वविद्यालय परिसर में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत “Sunday On Cycle” रैली का आयोजन किया। इस साइकिल रैली का उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और समाज में फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। रैली की शुरुआत सुबह विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से हुई, जहाँ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी की उपस्थिति में स्वयंसेवकों ने साइकिल चलाते हुए पूरे परिसर में भ्रमण किया। स्वयंसेवकों ने “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन वास करता है”, “फिट रहें, मस्त रहें” जैसे नारे लगाते हुए स्थानीय लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत ऐसे आयोजनों से युवाओं में शारीरिक सक्रियता के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी जाता है।

Oplus_0

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share