DAMOH NEWS :पूर्व पार्षद के घर मिला भैस का मांस दमोह में पुलिस ने तलाशी ली

दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र की कसाई मंडी में पूर्व पार्षद मुरसलीम कुरैशी के घर के पीछे बने बाड़े से रविवार शाम को पुलिस ने भैंस का मांस जब्त किया। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि पूर्व पार्षद के घर में गोवंश का वध कर उसके मांस को बेचने की तैयारी हो रही है।

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज

सूचना मिलने के बाद कोतवाली टीआई आनंद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घर को घेर कर तलाशी ली। जिसके बाद पूर्व पार्षद के घर के पीछे बने बाड़े में बड़ी मात्रा में मांस मिला, जब उसका परीक्षण किया गया तो पता चला वह भैंस का मांस है। पुलिस ने मांस जब्त कर पूर्व पार्षद के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की

दमोह में नहीं है लीगल स्लॉटर हाउस

कोतवाली टीआई आनंद सिंह ने बताया कि दमोह जिले में कहीं पर भी लीगल स्लॉटर हाउस नहीं है और इसलिए भैंस का मांस मिलना भी अपराध की श्रेणी में आता है, इसलिए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Share