भव्य भण्डारे और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, समाजसेवियों को किया गया सम्मानित।नौतनवां/महराजगंज (आज):पुराना नौतनवां स्थित माँ

Manvadhikar Media

April 14, 2025

नौतनवां/महराजगंज ():पुराना नौतनवां स्थित माँ काली मंदिर प्रांगण में रविवार को नवयुवक सेवा समिति द्वारा एक भव्य भण्डारे एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन मंदिर परिसर व भवन नवीनीकरण कार्य में सहयोग करने वाले भक्तों और क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवियों के प्रति आभार प्रकट करने हेतु किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6:30 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात समिति द्वारा समाजसेवा, धार्मिक कार्यों व सामाजिक उत्थान में सक्रिय योगदान देने वाले कई गणमान्य व्यक्तियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और पुष्पमालाओं से सम्मानित किया गया।

समारोह के दौरान मंदिर प्रांगण में भव्य भण्डारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों ने माँ काली के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और नवयुवक सेवा समिति के प्रयासों की सराहना की।
मंदिर समिति ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य धार्मिक भावना के साथ-साथ समाज में सहयोग और सेवा की भावना को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम देर रात तक श्रद्धा और उत्साह के साथ चलता रहा। आयोजन को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों व स्थानीय युवाओं की भूमिका सराहनीय रही।
इस दौरान भजपा नेता जितेन्द्र जायसवाल,दवा विक्रेता समिति के कोषाध्यक्ष गौतम जोशीमन्दिर समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार,उपाध्यक्ष अमित जायसवाल, उपाध्यक्ष रोशन उपाध्याय,राजकिशोर जायसवाल,संतोष जायसवाल,मनोज जायसवाल आदि बहुत से लोगों उपस्थित है।

Share