
झांसी।आज भारतीय जनता पार्टी झांसी महानगर द्वारा कचहरी चौराहे पर जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार की अध्यक्षता में संविधान शिल्पकार डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति की साफ सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सुथरा किया गया वही महानगर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। बाबा साहब की प्रतिमा समेत पूरे परिसर की साफ-सफाई की। स्वच्छता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और पूरे जोश के साथ अभियान को सफल बनाया। जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ने इस मौके पर कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने बाबा साहब को सच्चा सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीबों, वंचितों और दलितों के हितों के लिए लगातार कार्य कर रही है, और इन उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी का कर्तव्य है। यह स्वच्छता अभियान न केवल बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक जागरूकता और स्वच्छता के प्रति जनसमुदाय को प्रेरित करने का भी माध्यम साबित हुआ।
रामनरेश तिवारी, अनुज निखरा दिलीप पुरी, सौरभ मिश्रा, अभिषेक जैन,हेमंत पांचाल, राहुल तिवारी,नितेश तिवारी, धीरज अग्रवाल, सुरेश मनकानी, अनिरुद्ध दुबे ,संतराम पेंटर ,रजनी गुप्ता ,नीता अवस्थी, प्रदुम दुबे ,भूपेंद्र आर्य ,सुमित शिवहरे,विशेषांक तिवारी, दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।