भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री से की शिकायत, संविदा चिकित्सकों को हटाने की मांग

नौतनवां/महराजगंज ():महराजगंज जनपद के रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात संविदा चिकित्सकों द्वारा ड्यूटी पीरियड के दौरान मरीजों के बेड पर मांस व मदिरा के साथ पार्टी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र जायसवाल ने इस प्रकरण को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
जायसवाल ने बताया कि उक्त कृत्य में शामिल सभी डॉक्टरों के विरुद्ध 4 मार्च 2025 को संबंधित अधिकारियों को शिकायत की गई थी। सीएमओ महाराजगंज द्वारा जांच टीम गठित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने की बात कही गई थी, परंतु एक माह बाद भी न तो रिपोर्ट सार्वजनिक हुई और न ही किसी कार्रवाई के संकेत मिले।

उन्होंने आरोप लगाया कि संबंधित चिकित्सकों का स्वास्थ्य विभाग में अच्छा प्रभाव और राजनीतिक पकड़ होने के कारण जांच टीम व सीएमओ स्वयं प्रभावित नजर आ रहे हैं। जायसवाल ने यह भी कहा कि यह प्रकरण केवल चिकित्सकीय मर्यादा का उल्लंघन नहीं बल्कि प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल करने वाला है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उक्त चिकित्सकों को संविदा पद से तत्काल बर्खास्त कर मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, जिससे आमजन का स्वास्थ्य व्यवस्था पर विश्वास बहाल हो सके।

Share