संत अपने परिवार, अपना घर, अपना सब कुछ छोड़कर पूरे समाज का मार्गदर्शन करने के लिए आजीवन व्रत लेकर हमारे बीच है, जैसे भगवान सूर्य नारायण अपने आप को जलाकर सभी को रोशनी बिखरते हैं यह संत परंपरा भी हमें ऐसे ही ऊर्जा देती-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव === किसानों को अपनी जमीन छोड़कर नहीं जाना, आपकी जमीन ही आपकी जिंदगी बदलेगी, सरकार सारी व्यवस्था कर रही है == किसान भाई चिंता न करें अब 2600 रूपये प्रति क्विटल के मान से गेंहू खरीदा जाएगा == मंच से रिमोट का बटन दबाकर फतेहपुर गांव का नाम बदलकर अजबधाम किया == मंदिर प्रबंधन द्वारा बनाये जाने वाले जै जै गुरुकुल का हुआ भूमिपूजन == अजबधाम की व्यवस्थाओं के लिये 5 लाख रूपये देने की घोषणा की == राज्यमंत्री श्री लखन पटेल की मांग पर मुख्यमंत्री ने पथरिया विधानसभा में विकास कार्यो की सौगात भी दी == श्री केसी सुदर्शन जी के नाम से हायर सेकेंडरी स्कूल एवं पथरिया में 51 करोड़ की लागत से वायपास की मांग पर की घोषणा == इस पवित्र स्थान पर संत जै जै सरकार जी विराजमान है, अजबधाम आकर ऐसा लग रहा जैसे रेगिस्तान में शीतल जल और छांव मिल गई हो, यह क्षेत्र पथरिया का पहले फतेहपुर था, अब अजबधाम हो गया है। परमात्मा करे ऐसे कार्य हमारी सरकार रोज करें, बाबा महाकाल के दरबार में शीश झुककर आया हूं, हम देवी-देवताओं को भोग लगाते है, यह हमारी संस्कृति और परम्परा है, 56 भोग का अलग ही आनन्द है, भगवान भाव के भूखे होते है, उनकी कृपा भक्तो पर है। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पथरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अजबधाम में महाशिवरात्री के पावन पर्व के अवसर पर श्रद्धालुजनों को संबोधित करते हुये कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर प्रदेश और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंच पर पहुंचकर मलुकपीठ श्री राजेन्द्र दास जी महाराज, श्री श्रवणआनंद सरस्वती जी महाराज, किशोरदास जी महराज गौरी कुंज, महंत श्री हरिदास सहित मौजूद संतो को नमन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। इस दौरान जै जै सरकार ने मुख्यमंत्री को साफा बांधकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंच से रिमोट दबाकर फतेहपुर गांव का नाम बदलकर अजबधाम किया। साथ ही मन्दिर प्रबंधन द्वारा बनाये जाने वाले जै जै गुरुकुल का भूमिपूजन किया। उन्होंने अजबधाम की व्यवस्थाओं के लिये 5 लाख रूपये देने की घोषणा की। राज्यमंत्री श्री लखन पटेल की मांग पर मुख्यमंत्री ने पथरिया विधानसभा में विकास कार्यो की सौगात भी दी। उन्होंने राष्ट्रवादी विचारक श्री केसी सुदर्शन जी के नाम से हायर सेकेंडरी स्कूल एवं पथरिया में 51 करोड़ की लागत से वायपास की मांग पर घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा संत अपने परिवार, अपना घर, अपना सब कुछ छोड़कर पूरे समाज का मार्गदर्शन करने के लिए आजीवन व्रत लेकर हमारे बीच है, जैसे भगवान सूर्य नारायण अपने आप को जलाकर सभी को रोशनी बिखरते हैं यह संत परंपरा भी हमें ऐसे ही ऊर्जा देती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री सुदर्शन जी के नाम से यहां हायर सेकेंडरी स्कूल की घोषणा करते हुये कहा अजबधाम पर सुदर्शन जी का इतिहास जीवित होना गर्व की बात है। सुदर्शन जी मूल रूप से इंजीनियर थे उनमें बहुत सारी अलग-अलग प्रकार की प्रतिभाएं थी, उन्होंने कई सारे क्षेत्रों में काम किया खास करके हमारी सनातन संस्कृति में पाश्चात्य विचारों को हटाने के लिए, प्राकृतिक चिकित्सा के लिए, संस्कृत के लिए काम किया। उन्हें बहुत सारी भाषाएं आती थी लेकिन राष्ट्रभाषा का जो प्रेम रहा है वह अमूल्य है। श्री सुदर्शन जी का एक नहीं कई सारे कर्म से अजब धाम पर इतिहास जीवंत होता है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के माध्यम से पूरे बुंदेलखंड में नदी जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है, केन-वेतबा लिंक परियोजना से मध्यप्रदेश और बुंदेलखंड की तकदीर बदलने जा रही है। केन-वेतबा लिंक परियोजना के माध्यम से अब बुंदेलखंड की तकदीर बदलकर समूचे पंजाब को पीछे छोड़ेंगे। यहां के लोगों ने बहुत कष्ट सहे है, अब समय बदला है। उन्होंने किसानो से कहा अब अपनी जमीन छोड़कर नहीं जाना, आपकी जमीन ही आपकी जिंदगी बदलेगी, सरकार सारी व्यवस्था कर रही है। आप अनावश्यक शादी के खर्चो से बचिए, पैसा शिक्षा पर खर्च करिए। मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा किसान भाई चिंता न करें अब 2600 रूपये प्रति क्विंटल के मान से गेंहू खरीदा जाएगा। मध्य प्रदेश में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए, किसान, महिलाओं, गरीब सभी की जिंदगी बदलने के लिए अभियान चलाया हुआ है, मध्य प्रदेश के अंदर एक-एक युवा को उसके लायक काम दिलाने का हमारा संकल्प है, इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा प्रदेश में बिजली, पानी और सड़क की जो महत्ता है हमारी सरकार सारे काम कर रही है। ऐसे में हमारा फर्ज बनता है हम भावी पीढ़ी के लिए अपने पूर्वजो की धरोहरो को बचा कर रखे। मध्यप्रदेश के अंदर गौपालन को बढ़ावा देने के लिये सरकार आगे बढ़ रही है। दुग्ध खरीदने की गारंटी सरकार दे रही है। दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये बोनस दे रहे है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने सभा को संबोधित करते हुये कहा मेरे छोटे से आग्रह पर मुख्यमंत्री जी अजब धाम कार्यक्रम में पधारे और पर्याप्त समय दिया। उन्होंने 20 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजन यज्ञ और 27 कुंडीय यज्ञ में पधारे सभी धर्मप्रेमियों का अभिनन्दन किया। राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा मुख्यमंत्री जी का आशीर्वाद और प्रेम हम सब पर है, हमारी छोटी सी मांग को स्वीकार करते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष मांगे रखी यथा फतेहपुर को तहसील का दर्जा, आधा हिस्सा हटा विधानसभा क्षेत्र में आता है अनुविभाग की मांग के साथ भिलोनी के लिए हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल मांग रखी भिलोनी आदिवासी क्षेत्र वहां पर बहुत बड़ा काम हो जायेगा। उन्होंने कहा फतेहपुर बहुत पुरानी टप्पा तहसील है, टप्पा तहसील को तहसील करने की मांग रखी। इस अवसर पर प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धर्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी, सांसद राहुल सिंह, पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक श्री जयंत कुमार मलैया, हटा विधायक श्रीमती उमादेवी खटीक, मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल, पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह, गोपाल पटैल, जनपद अध्यक्ष बटियागढ़ रामरानी, जनपद अध्यक्ष पथरिया खिलान अहिरवार, धर्मेन्द्र कटारे, गौरव पटैल, लोकेन्द्र पटैल (लकी भैया) कार्यक्रम के आयोजक देव राम कुमार, मन्दिर के महंत रामनुग्रह दास छोटे सरकार सहित श्रद्धालुजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.आलोक सोनवलकर ने एवं आभार प्रदर्शन भाजपा जिलाध्यक्ष श्री श्याम शिवहरे ने व्यक्त किया।

Share