- रिपोर्ट – हटा अमजद कुरैशी

- ग्राम असलाना में विश्व पर्यावरण दिवस संस्था ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा TERI के सहयोग से आयोजन किया गया
- जिसमें गांव की सभी प्रतिनिधि शामिल हुए जिसमें सरपंच श्री हरि गोविंद पटेल सचिव अनीता वैध,स्कूल प्राचार्य एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं गांव के सभी आमजन व्यक्ति एवं छोटे बच्चे इस अभियान में शामिल हुए एवं सभी ने ”एक पौधा मां के नाम” थीम के अनुरूप विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया गया
-
- मानवाधिकार मीडिया मध्य प्रदेश सच आप तक पहुंचे
- हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार


- जिसमें ग्राम पंचायत भवन में स्कूल भवन में एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर प्लांटेशन किया गया साथ इस अभियान के दौरान एक रैली भी निकल गई ग्राम में जिसमें पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत रैली में नारो का गुंजन किया गया एवं सभी लोगों ने चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया ।
- ग्राम भारती महिला से नितेश कुसम्हा, परियोजना समन्वय अवधेश पटेल एवं मोबाइलाइजर राजेश अठया की उपस्थिति रही

Share