लखनऊ-दुबग्गा स्थित जॉगर्स पार्क के पास जरदोजी कारीगर इकरामुद्दीन (35) का शव मिला। परिवार वालों ने दोस्त पर हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। दुबग्गा पुलिस जांच कर रही है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत होने की बात सामने आई है।दुबग्गा के छदोईया खेड़ा निवासी इकरामुद्दीन (35) जरदोजी का काम करता था। भाई शमशुद्दीन के मुताबिक पड़ोस में ही रहने वाले मामा नासिर के बेटी का निकाह था। रात करीब आठ बजे इमरामुद्दीन सआदतगंज निवासी अपने दोस्त के साथ समारोह से जॉगर्स पार्क चौराहे की तरफ गया था। देर रात तक वह वापस नहीं लौटा। रात करीब 11 बजे पुलिस ने शराब के ठेके के पीछे इकरामुद्दीन के मृत हालत में पड़े होने की सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे तो इकरामुद्दीन के मुंह से खून निकल रहा था। वह ट्रामा सेंटर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।परिवार में पत्नी शहनाज और दो बेटे व एक बेटी है। इंस्पेक्टर अभिनव कुमार के मुताबिक इकरामुद्दीन ने काफी शराब पी थी। शराब के नशे में गिरकर मौत होने और हत्या समेत दोनों बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।