लखनऊ-दीपावली पर फूल खरीदने के लिए चौक मण्डी गए युवक की जेब से मोबाइल गिर गया। फोन गायब होने की पीड़ित ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद मोबाइल में लोड बैंक एप का इस्तेमाल कर करीब साढ़े छह लाख रुपये खर्च कर दिए। ट्रांजेक्शन मैसेज आने पर पीड़ित को धोखाधड़ी का पता चला। जिसकी एफआईआर साबइर थाने में दर्ज कराई है। वृंदावन कॉलोनी निवासी चंद्रभान सिंह यादव 31 अक्तूबर को फूल खरीदने के लिए चौक मण्डी गए थे। इस बीच उनका मोबाइल फोन गिर गया। काफी तलाशने पर भी फोन नहीं मिला। घर वापस आते ही उन्होंने यूपीकॉप पर ऑनलाइन मोबाइल खोने की शिकायत कर दी। एक नवंबर को नया सिम जारी कराने के बाद चंद्रभान ने नए मोबाइल में लगाया। इसके बाद उन्हें बैंक के ट्रांजेक्शन मैसेज मिले। जिसमें एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट से करीब दो लाख 80 हजार रुपये, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 87 हजार, आईसीआईसीआई बैंक खाते से 77 हजार निकाले गए।वहीं, एक लाख 20 हजार रुपये की फ्लिपकार्ट से खरीदारी की गई। चंद्रभान के मुताबिक गायब हुए मोबाइल में बैंक की एप लोड थी। जिनका इस्तेमाल कर लगभग छह लाख 50 हजार रुपये निकाले गए हैं। इंस्पेक्टर साइबर सेल बृजेश यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
युवक का मोबाइल गिरा, खाते से साढ़े छह लाख निकाले
Share