खाद की कालाबाजारी का वीडियो वायरल होते ही हरकत में आए अधिकारी
जांच करने सहकारी समिति पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
झांसी! बरुआसागर कटरा सहकारी सोसाइटी से बड़ी संख्या में रात्रि 8 बजे खाद की बोरी अवैध रूप से वाहनों में लोड कर ले जाने का वीडियो हुआ था वायरल जहां पूरे जिले में खाद के लिए अन्न दाता किसान को एक एक बोरी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है,वहीं जिम्मेदार लोग अधिक लाभ कमाने के चक्कर में खाद की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं,टीवी स्क्रीन पर दिख रहा,वायरल वीडियो झांसी के बरुआसागर के कटरा सहकारी समिति खाद विक्रय केंद्र का है,जहा नियमों के विरुद्ध देर रात को सचिव की मिली भगत से खाद को कालाबाजारी करने के लिए समीपवर्ती मप्र के गांव में लोडिंग में भरकर भेजा जा रहा था,वीडियो वायरल होते ही किसानों में आक्रोश के चलते प्रशासनिक अधिकारी सहकारी समिति पर जांच करने पहुंचे,मौजूद किसानों पर सहकारी केंद्र के सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की ।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।