लखनऊ-चौक कोतवाली में किसान ने कृषि विभाग का नाम इस्तेमाल कर दो लाख की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों ने सोलर पम्प लगाने का दावा कर रुपये लिए हैं।महमूदाबाद निवासी अनूप कुमार के पास अनजान नम्बर से कॉल आई थी। फोन करने वाले ने बताया कि वह कृषि विभाग से बोल रहा है। प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए सोलर पम्प योजना प्रारंभ की है। पम्प लगाने की कीमत करीब पांच लाख रुपये होती है। पर, सरकार की तरफ से मामूली दर पर किसानों को सुविधा दी जा रही है। आप चाहे तो पम्प लगवा सकते हैं। ठग को कृषि विभाग कर्मी समझ कर अनूप ने हामी भर दी। जुलाई 2024 में किसान को मुलाकात के लिए चरक हॉस्पिटल के पास बुलाया गया। जहां आरोपी ने भरोसा दिया कि रुपये जमा करते ही पम्प लग जाएगा। पीड़ित के मुताबिक करीब दो लाख रुपये उनसे जमा कराए गए। इसके बाद भी सोलर पम्प नहीं लगा। फोन मिला कर पूछतछ करने पर आरोपी टाल मटोल करता रहा। संदेह होने पर किसान ने खैराबाद कृषि कार्यालय पहुंच कर सम्पर्क किया। जिसके बाद धोखाधड़ी किए जाने की जानकारी हुई। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।