पुलिस लाइन उन्नाव में साइबर क्राइम की रोकथाम हेतु पुलिस कर्मियों की दो दिवसीय साइबर ट्रेनिंग की शुरुआत।

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।

दिनांक 07.12.2024 को श्री दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशानुसार एवं अध्यक्षता मे रिजर्व पुलिस लाइन में साइबर क्राइम की रोकथाम हेतु पुलिस कर्मियों की दो दिवसीय साइबर ट्रेनिंग की शुरुआत की गई। जिसमें साइबर एक्सपर्ट श्री संजय मिश्रा द्वारा थाना साइबर क्राइम, सर्विलांस सेल, एसओजी एवं सभी थानों की साइबर सेल टीम द्वारा प्रितभाग किया गया जा रहा है। साइबर अपराधियों द्वारा प्रयोग किये जा रहे नए हथकंडों एवं बेहतर टूल्स के विषय मे साइबर एक्सपर्ट द्वारा सभी कर्मियों को जानकारी दी जा रही है। इस दौरान श्री अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी उन्नाव उपस्थित रहे।

Share